---Advertisement---

देहरादून मेहूवाला में 23/01/2025 को नकाबपोश ने चलाई थी गोली चुनावी रंजिश का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश,

By: SAMACHAR INDIA

On: Wednesday, May 7, 2025 2:53 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

चुनावी रंजिश का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश,

नगर निकाय चुनाव के दिन सुबह- सुबह करीब 3 बजे पटेल नगर थाने में सूचना प्राप्त हुई की वार्ड नंबर 88 मेंहू वाला में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति तस्मीया पत्नि मौ० सुहेल के पति सुहेल पुत्र इरशाद की fortuner कार के ऊपर किसी अज्ञात नकाब पोश द्वारा गोली चलाई गई है।जिस पर कोतवाली पटेल नगर में मु०अ०सं०46/25 धारा 109 bns बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।

 

दौराने विवेचना गवाहों के बयानों तथा सुराग रसी/ पता रसी व सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यशवर्धन सिंह पुत्र श्री शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी 26 श्याम विहार गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार द्वारा सुहैल तथा उसके साथियों, जो कि फॉरच्यूनर कार में जा रहे थे, के ऊपर मेहुवाला में गोली चलाई गई थी।

अभियुक्त यशवर्धन सिंह उर्फ यश ठाकुर, जो कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी पत्नी शहजाद अंसारी के चुनाव प्रचार में कई दिनों से उनके साथ था, का नाम प्रकाश में आने पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त यश ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिस पर अभियुक्त द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल से अपनी गिरफ्तारी में राहत प्राप्त की गई।

मा० उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश का पालन करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त यशवर्धन सिंह पुत्र श्री शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी 26 श्याम विहार गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के बयान अंकित किए गए तो उसने बताया कि घटना से पहले चंदा ताल के पास अभियुक्त अपनी बलेरो कार से आ रहा था तो दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गयी,

उक्त घटना से आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा सुहैल तथा उसके साथियों के ऊपर वापस जाने के दौरान फायर किया गया था। पुलिस द्वारा अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत अभियुक्त यशवर्धन उर्फ यश ठाकुर के विरुद्ध आरोप पत्र मा० न्यायालय में प्रेषित किया गया है

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment