---Advertisement---

टिहरी जनता दरबार में 68 आवेदन पत्र पंजीकृत

By: Aliya Hussain

On: Monday, November 10, 2025 4:35 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

मनमोहन सिंह /नई टिहरी- सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज जिला सभागार नई टिहरी में लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना।

इस मौके पर 68 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जो पेयजल, पुनर्वास, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, पंचायतीराज, मनरेगा आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।जनता दरबार में थाती डागर के अभिषेक नेगी ने शहीद आश्रित नियुक्ति पत्र प्रदान करने तथा ग्राम कोरदी प्रतापनगर मीना देवी ने अन्त्योदय राशनकार्ड बनाने का अनुरोध किया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा जिला पूर्ति अधिकारी जांच कर आख्या देने को कहा गया।

ग्राम केपार्स के गौतम दास ने पीएम विश्वकर्मा के तहत ऋण दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जीएम डीआईसी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम पंचायत डालगांव के पूर्व प्रधान रायचंद सिंह ने दैबीक आपदा से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग बनाने की मांग की गईग्राम गैरी राजपूतों की प्रतापनगर चतर सिंह नेगी ने खाल हलेथ नरसिंहधार मोटर मार्ग के प्रतिकर भुगतान दिये जाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि (प्रा.ख.) को आवश्यक कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार ग्राम दिउली विकास खण्ड नरेंद्रनगर निवासी भादी देवी ने गांव के पंचायत घर पर अवैध रूप से निवासरत व्यक्ति द्वारा उनके साथ झगड़ा करने की शिकायत, बुरांसबाड़ी चम्बा निवासी जगत सिंह धनोला ने श्रीदेव सुमन महाविद्यालय के समीप क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार लगाने की मांग, ग्राम छाती नकोट निवासी शोभन सिंह रावत ने छाती-मोल्ठा मोटर मार्ग निर्माण से उनकी सहमति के बिना उनके खेतो पर पत्थर मलबा डालने आदि अन्य शिकायतें की गई, जिन पर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीडीओ मो.असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment