---Advertisement---

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें आवंटित

By: SAMACHAR INDIA

On: Tuesday, October 1, 2024 11:21 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

धामी ने पीएम मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार कर रही कामः सीएम
देहरादून। हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में सरकार मेडिकल कॉलेज निर्माण के साथ कदम बढ़ा चुकी है। ऐसे में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का संचालन जल्द शुरू होने जा रहा है। दरअसल, भारत सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एमबीबीएस की सीटें आवंटित कर दी है। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।
उत्तराखंड में देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद अब हरिद्वार में भी मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने जा रहा है। मैदानी जिला होने के बावजूद हरिद्वार जिले में चिकित्सकों की कमी थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया था। साथ ही बहुत कम समय में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हुआ। पिछले महीने ही नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान एनएमसी टीम में कुछ कमियां बताई थी।
चिकित्सा शिक्षा सचिव के अनुसार, एनएमसी टीम ने कमियां बताई थी, उनको दूर कर लिया गया था। जिसके बाद अब हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए शुरुआती चरण में 100 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी मिली है। इस कॉलेज के निर्माण से हरिद्वार जिले की लाखों की आबादी को फायदा मिलेगा। दरअसल, इस जिले की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऋषिकेश एम्स या फिर देहरादून के तमाम अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को फायदा मिलेगा। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। स्वास्थय सचिव डॉ आर राजेश कुमार के विशेष प्रयासों से अल्प समय में इसका भवन बनकर तैयार हो गया। विगत माह एनएमसी की टीम ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमें कुछ कमियां इंगित की गई, जिन्हें बाद में दूर कर लिया गया। अब बताया जा रहा है हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए शुरुआती चरण में 100 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी जिलों में चिकित्सा सेवाओं को जनता के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण को तेजी से पूरा किया गया है। लिहाजा, भविष्य में लोगों को इस अस्पताल के खुलने से बड़ा लाभ होगा। लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

हरिद्वार की लाखों की आबादी को मिलेगा लाभ
देहरादून। इस कॉलेज के निर्माण से हरिद्वार जनपद की लाखों की आबादी को लाभ होगा। दरअसल, इस जनपद की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऋषिकेश एम्स व देहरादून के विभिन्न अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के लोगों को आने वाले दिनों में काफी राहत मिलेगी। राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हमारी सरकार सतत रूप से कार्य कर रही है। हम पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाना चाहते हैं। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण को तेजी से पूरा किया गया है। निश्चित ही भविष्य में लोगों को इस अस्पताल के खुलने से बड़ा लाभ होगा। उन्हें वहीं रहकर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment