---Advertisement---

थाना पटेलनगर में लूट के मोबाईल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

By: SAMACHAR INDIA

On: Monday, January 6, 2025 12:42 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

 

देहरादून। दून पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी ने पटेलनगर क्षेत्र में युवती के हाथ से मोबाईल छीना था। लुटेरे मोबाइल का लॉक तुड़वाकर उसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद करसीज किया है।
वादिनी शिवानी पुत्री जगतराम निवासी देहराखास ने थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दून पंजाबी ढाबे के सामने दो स्कूटी सवार युवकों ने उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन One Plus कम्पनी रंग नीला झपटा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए सन्दिग्ध व्यक्तियों का हुलिया प्राप्त किया गया व सुरागरसी व पतारसी कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस के लगातार किये जा रहे प्रयासों से सोमवार को पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अर्द्व निर्मित फ्लाईओवर बॉम्बेबाग भण्डारीबाग से घटना में शामिल अकरम पुत्र मौ. फरीद व साकिब पुत्र फईम को घटना में लूटे गये मोबाइल फोन One Plus कम्पनी व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या यूके 07बीएम 0913 के साथ गिरफ्तार किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment