---Advertisement---

राज्य सरकार से धोखाधड़ी करने वाले पर किया मुकदमा दर्ज।

By: SAMACHAR INDIA

On: Wednesday, January 8, 2025 9:27 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

राज्य सरकार से धोखाधड़ी करने वाले पर किया मुकदमा दर्ज।

राज्य सरकार से धोखाधड़ी, राजस्व वसूली, चैक बाउंस एवं राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज

डीएम ने करवाई वसूली की 2.5 करोड़ के चैक बाउंस होने पर संजीव थपलियाल पर एफआईआर दर्ज

डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर वसूली को तेजी से कर रहे है कार्यवाही

सुनियोजित षड्यंत्र के तहत तहसीलदार को दिया 2.5 करोड़ रूपया का चैक हुआ बॉउस

देहरादून। जनपद में राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को कड़ी निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में जनपद में लगातार संबंधित अधिकारियों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है, बड़े बकायादारों अचल संपत्ति कुर्क एवं नीलामी प्रक्रिया को संपादित कर राजस्व संग्रह किया जा रहा हैं। वहीं उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी द्वारा शहर में बड़ी बकायदारों पर निरंतर वसूली की कार्रवाई की जा रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन पर 10 करोड़ के बकायादार संजीव थपलियाल पर राज्य सरकार से धोखाधड़ी, राजस्व वसूली, चैक बाउंस एवं राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज किया है।
तहसील सदर के प्रांगण में कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति को सार्वजनिक रूप से नीलाम किया गया।
जिसमें कुल 4 बोलीदाता सौरभ ममगाई, नीरज सिंह नेगी, गोपाल दत्त भारद्वाज तथा संजीव थपलियाल उपस्थित हुए थे।
नीलामी की प्रकिया से पूर्व उपस्थित बोलीदाताओं के समक्ष नीलामी की शर्तों को पढ़ा गया था।
नीलामी सर्वप्रथम मौजा चक अजबपुर कला के 4 खसरा नम्बरों के कुल रकबा 0.1472 हेक्टेयर के लिए सम्पन्न करायी गयी।
उपस्थित बोलीदाताओं में से सर्वोच्च बोलीदाता संजीव थपलियाल निवासी ई-5 फ्रेन्ड्स एन्कलेव शाह नगर पोओ डिफेन्स कालोनी ने दस करोड रूपये मात्र की बोली लगाने पर उनके नाम पर नीलाम छोड़ा गया।
नीलाम की शर्तों के अनुसार संजीव थपलियाल ने कुल नीलाम धनराशि का 1/4 भाग अर्थात् दो करोड पचास लाख रूपये मात्र का चैक जो कि तहसीलदार (सदर) देहरादून के पक्ष में देय था, को उसी दिन नीलामी के तुरन्त बाद उपलब्ध करा दिया गया था। किन्तु उसने चैक के भुगतान पर स्टॉप पेमेन्ट करा दिया गया है।
जिससे कारण राज्य सरकार की ओर से राज्य हित व राजस्व वसूली की कार्यवाही बाधित हुयी।
नीलामी प्राप्तकर्ता संजीव थपलियाल ने जानबूझकर इस प्रक्रिया में सम्मिलित होते हुए नीलामी अपने नाम ली और फिर समस्त की गयी प्रक्रिया को एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत पहले चैक दिया और फिर उस चैक का स्टॉप पेमेन्ट करा दिया जो कि स्पष्ट रूप से राज्य सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हुए, सरकार को राजस्व वसूली में बाधा उत्पन्न करते हुए राजकीय कार्य बाधित किया गया।
इस प्रकार संजीव थपलियाल का कृत्य एक गम्भीर प्रकृति का अपराध है. जो बकायेदार के साथ मिलकर आपराधिक कृत्य करने की सम्भावना व्यक्त करता है। संजीव थपलियाल के विरुद्ध धोखाधड़ी, राजकीय कार्य में बाधा व लोक सेवक के साथ कपट करने के कारण बी.एन.एस. 2024 के अन्तगत अपराध पंजीकृत किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment