टिहरीः उत्तराखंड में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसे से हुई। बता दें कि आज टिहरी के देवप्रयाग में एक वाहन के खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार परिवार शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में काल के ग्रास में समा गया। वाहन काटकर शवों को बामुश्किल बाहर निकाल रेस्क्यू किया गया। वहीं दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था । अचानक उक्त वाहन देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर नदी में जा गिरी जिसमें पांच लोग सवार थे व क्रेन द्वारा उक्त वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला व रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर उक्त 05 शवों को बाहर निकाला व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। थार सवारों में दो महिला व चार पुरुष शामिल हैं। इनमें महिला अनीता नेगी को रेस्क्यू किया गया है, जबकि महिला का बेटा आदित्य व महिला की छोटी बहन मीना गुसाई, उसके पति सुनील गुसाई समेत दो बच्चों की मौत हो गई है।
मृतकों के नाम:–
1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद
जानकारी के मुताबिक सुबह तीन बजे के करीब महिला अनीता नेगी के निवास स्थल रुड़की से रवाना हुए थे। अनीता नेगी के दो बच्चे हैं, जबकि पति आर्मी हैं। अनीता अपनी बहन के परिवार के साथ बड़े बेटे को लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। उनकी छोटी बेटी रुड़की में ही है। मीना नेगी व उसका परिवार फरीदाबाद में रहता है। गाड़ी मीना के पति सुनील गुसाई चला रहे थे। ये दोनों बहनें अपनी मौसी के लड़के (भांजे) की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।













