---Advertisement---

उत्तराखंड हाईकोर्ट में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सुनवाई, हाकम ने पेश की ये दलील

By: Aliya Hussain

On: Thursday, October 16, 2025 5:03 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

नैनीताल : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ ने सरकार से इस मामले में जवाब देने को कहा है। हाईकोर्ट में हाकम सिंह की ओर दायर याचिका में कहा गया कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है।

सरकार ने मांगा समय

सरकार ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। न्यायालय ने सरकारी पक्ष के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है। सुनवाई के उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से इस मामले में जबाव देने को कहा है। सरकार ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में हुई।

क्या है मामला?

हाकम सिंह को यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उसने इस परीक्षा में नकल कराने के लिए 6 अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपए की मांग की थी। गौरतलब है कि इस मामले में पेपर लीक होने के बाद यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। इस मामले की जांच की संस्तुति सीएम धामी को करनी पड़ी थी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment