---Advertisement---

डीआईटी यूनिवर्सिटी अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का भव्य आगाज

By: SAMACHAR INDIA

On: Friday, February 7, 2025 7:38 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया । माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से डी आई टी में किया गया । कार्यक्रम में पंजाब राज्य के पांच जनपद मोहाली, लुधियाना, संगरुर बरनाला, फतेहगढ़ साहिब के पांच-पांच प्रतिभागी एवं दो ग्रुपली डर समेत कुल 27 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा गढवाल की लोक संस्कृति की प्रस्तुति देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस विशेष मौके पर डी आई टी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर  नवीन सिंघल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का बहुत महत्व है उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में यह कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाएगा। कार्यक्रमों से युवाओं को भारत देश की अनेकता में एकता का संदेश मिलेगा तथा वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृति से रुबरु हो पाएंगे। कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉक्टर सौरभ तिवारी ने नेहरु युवा केंद्र देहरादून द्वारा समय समय पर कराई जाने वाले कार्यकमों की सराहना की और सभी युवाओं का देहरादून में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब से आए युवाओं को डी आई टी कॉलेज से शिक्षा से संबंधित जो भी जानकारी या मदद की आवश्यकता है डी आई टी कॉलेज पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा अतिथियों एवं प्रतिभागियों के सामने प्रस्तुत की और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट किया। दूसरे सत्र में ट्रेवल ऑफट के ओनर अमन द्वारा साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियों के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई एवं एडवेंचर से संबंधित कोर्स के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र देहरादून के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह बजवाल, आशीष चौहान, सुभाष, अमित कोहली , इकरा, सलमा आदि उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment