---Advertisement---

लोखंडी के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,दो लोगों की मौत

By: Mr. Rahim

On: Saturday, February 15, 2025 6:38 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आज सुबह एक बार फ़िर हादसा हो गया। बताया जा रहा है की चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए। SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि शवो को बाहर निकाला है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15 मार्च 2025 को प्रातःथाना चकराता के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त कार (UK16F8124 ऑल्टो) चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 04 लोग सवार थे।

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा अन्य 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Mr. Rahim

https://www.facebook.com/rahimrke
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment