देहरादून: हिंदू रक्षा दल के ललित शर्मा द्वारा जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार में हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास कर देहरादून का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया। इस प्रकरण में मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी के नेतृत्व में एस पी सिटी से भेंट कर ललित शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि हिन्दू रक्षा दल के उत्तराखंड अध्यक्ष नाम ने विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी एक वीडियो प्रेषित की जिसमे वह जामा मस्जिद देहरादून आकर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दे रहा था। इसी क्रम में कथित हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने निकले। जिन्हें रास्ते में ही प्रशाशन ने रोक लिया। हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष नाम के इस कृत्य से दो समुदायों में वैमनस्य को बढ़ावा मिला है तथा मुस्लिम समाज में असुरक्षा की भावना घर कर रही है।
एसपी सिटी द्वारा मुस्लिम सेवा संगठन के कार्येकर्ताओ को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया मिलने वालो मे संगठन के महासचिव सद्दाम कुरैशी ,साकिब कुरैशी, कमर खान, मौलाना हासिम, नाज़िम ज़ैदी ,सलीम शाह, नाज़िम खान ,कलीम अहमद, समीर अहमद ,आसिफ कुरैशी ,अरबाज़ कुरैशी ,दानिश कुरैशी आदि मौजूद रहे।








