---Advertisement---

त्योहारी सीजन में घर से निकलने से पहले देख ले शहर का नया ट्रैफिक प्लान, 24 अक्टूबर तक रहेगा लागू

By: Aliya Hussain

On: Friday, October 17, 2025 4:35 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

रुड़की । त्योहारी सीजन में आप घर से निकल रहे है तो शहर का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखे। शुक्रवार से यातायात पुलिस ने शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। यह ट्रैफिक प्लान 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों समेत कई जगहों पर चौपहिया और ई-रिक्शाओं को प्रतिबंधित किया गया है। सुबह नौ बजे से लेकर रात 10 बजे तक चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शा की नो एंट्री रहेगी शहर में 16 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका जायेगा। साथ ही कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

त्यौहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। जिससे आये दिन जाम की स्थिति बन रही है। धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजारों का हाल ऐसा रहता है कि लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। वहीं लोग भी जगह जगह वाहन खड़ा कर देते है। इसे देखते हुए पुलिस ने इस बार धनतेरस से एक दिन पहले ही शहर का नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। यह ट्रैफिक प्लान गुरुवार की सुबह से लागू हो जायेगा।

ट्रैफिक प्लान दीपावली के बाद 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा। जिससे की शहर में लोगों को अवगामन में किसी तरह की परेशानी न खड़ी हो। पुलिस की तरफ से कई बाजारों को चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शा के लिए प्रतिबंधित किया गया है। दुपहिया वाहन ही इन रास्तों से निकल सकेंगे। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा सकता है।

यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई जगह जीरो जोन घोषित किया गया है। कई जगहों पर चौपहिया और ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया है। इनमें एमएच तिराहा और मिलिट्री चौक से रोडवेज बसों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। मच्छी मोहल्ला चौक से नगर निगम पुल तक चौपहिया वाहनों और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेगी। शेर सिंह राणा चौक, नेहरू स्टेडियम, एसडी कालेज, नया पुल और दीनदयाल गंगा ब्रिज से बीटीगंज मेन मार्केट की ओर जाने वाले वाहनों को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सब्जी मंडी चौक, रामदयाल चौक, पंचायती धर्मशाला और इमली रोड चौक से भी मुख्य बाजार में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिविल लाइन मेन बाजार की ओर आने वाले चौपहिया और ई-रिक्शा वाहनों को पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टॉकीज और पोस्ट आफिस तिराहा तक ही आयेंगे।

16 जगहों पर लगाए गए बैरिकेडिंग

रुड़की: शहर के रुड़की टाकीज, पोस्ट आफिस तिराहा, पटियाला लस्सी चौक, प्रेम मंदिर चौक, मलकपुर चुंगी, नगर निगम पश्चिम, दीनदयाल पुल पश्चिम, नया पुल पश्चिम, नेहरू स्टेडियम टी-प्वाइंट, शेर सिंह राणा चौक, मच्छी मोहल्ला चौक, इमली चौक, पंचायती धर्मशाला, रामदयाल चौक, सब्जी मंडी चौक और रामपुर चुंगी आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका जायेगा।

इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग
शहर में नये ट्रैफिक प्लान के तहत पांच जगहों पर पार्किंग की जायेगी। इनमें चौपाटी बाजार, नया बुद्ध बाजार परिसर, डीएवी इंटर कॉलेज परिसर, नेहरू स्टेडियम और कचहरी परिसर शामिल है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करके बाजार में खरीददारी करने के लिए जाये। जिससे की किसी तरह की दिक्कत पैदा न हो।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment