---Advertisement---

भीम आर्मी ने हरिद्वार में घेरा डीएम आफिस, चंद्रशेखर आजाद ने दिया धरना

By: SAMACHAR INDIA

On: Saturday, October 5, 2024 11:49 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम शांतर शाह में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या और माधोपुर वसीम मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इन दोनों मामलों को लेकर आज नगीना सांसद भीम ,आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने चेतावनी देते हुए आमरण अनशन की बात कही। वहीं, उन्होंने यति नरसिंहानंद गिरी के बयान को लेकर भी आक्रोश जताया।
इस दौरान नगीना सांसद भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा जब भी सरकार या प्रशासन आरोपियों की मदद या उनकी हितैषी बनती है तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरती है। हरिद्वार में भी ऐसा हुआ है। यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। उसके आरोपी अभी भी फरार हैं। पर इतना ही नहीं वसीम की मौत के मामले को लेकर भी अभी भी प्रशासन सही कदम नहीं उठा रहा है।, इसीलिए आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।उन्होंने कहा अगर अभी भी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा वे हरिद्वार की इन दोनों घटनाओं को वह संसद में उठाएंगे।
यति नरसिंहानंद के बयान पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा हरिद्वार में पहले भी धर्म संसद कर एक विशेष धर्म पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की काम किया गया। आज भी उन्होंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने योगी सरकार इस तरह से धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा ये लोग माहौल खराब करके तनाव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment