देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा खास बनाने की तैयारी में है. इसके लिए भाजपा संगठन देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाएगा. इस दौरान स्वच्छता और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
सीएम धामी ने शेयर की माय मोदी स्टोरी
भाजपा के बड़े नेता भी माय मोदी स्टोरी शेयर कर रहे हैं. जिसमें वे पीएम मोदी के साथ उनसे जुड़ी यादें और सीख को साझा कर रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी माय मोदी स्टोरी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि उन्हें पीएम मोदी की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
सीएम धामी ने बताया पीएम मोदी के साथ बिताया खास पल
सीएम धामी ने वाराणसी में पीएम मोदी के साथ बिताए एक खास पल को याद किया. उन्होंने लिखा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक रात एक बजे समाप्त हुई. लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि अभी एक ज़रूरी काम बाकी है. इसके बाद वे रात में ही विकास कार्य देखने निकल गए. सीएम धामी ने लिखा कि पीएम मोदी का जीवन सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का नाम है.








