---Advertisement---

मुख्यमंत्री धामी ने करोड़ों की इन परियोजनाओं को दी मंजूरी, जल्द दिखेगा बदलाव

By: Aliya Hussain

On: Friday, September 12, 2025 12:34 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।

नैनीताल में सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु ₹3.81 करोड़ स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

बागेश्वर में पम्पिंग योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद बागेश्वर की बागेश्वर शाखा के अन्तर्गत बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना में पूर्ण कार्यों के साथ-साथ पम्पों/मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति और स्थापना हेतु ₹4.73 करोड़ स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

हरिद्वार में अभियोजन विभाग के निदेशालय को मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के जनपदीय निदेशालय हेतु कार्यालय एवं सदर मालखाने के निर्माण हेतु ₹7.07 करोड़ स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

कुम्भ मेला-2027 के लिए मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने कुम्भ मेला-2027 से सम्बन्धित विभिन्न नवीन निर्माण कार्यों हेतु कार्यदायी संस्थाओं एवं लगभग ₹01 अरब, 13 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस वित्तीय वर्ष में ₹10 करोड़ की धनराशि से टोकन राशि अनुपातिक रूप से निर्गत किए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया है।

पेयजल और स्वच्छता विभाग को मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड जल संस्थान और उत्तराखण्ड पेयजल निगम की कुल 20 पेयजल/ग्रिड सोलर योजनाओं को नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है, जिसकी कुल लागत ₹17.58 करोड़ है।

लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन को मंजूरी

मुख्यमंत्री धामी ने देवकी देवी पत्नी स्व0 श्यामदत्त तिवारी, निवासी किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर को लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन अनुमन्य किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment