---Advertisement---

ऋषिकेश में इण्टर नेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

By: Aliya Hussain

On: Thursday, November 13, 2025 4:50 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

टिहरी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ढाल वाला, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर ऋषिकेश में इण्टर नेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। साथ ही पुष्प टेक हॉल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, स्कूल के चेयरमैन मोहन डंग सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रबंधन को 12वें वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे भविष्य के कर्णधार है, जो कल विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनमें अनुशासन, संस्कार एवं सेवा भाव की भावना विकसित किया जाना आवश्यक है। शिक्षा न केवल रोजगार तक सीमित रहे, बल्कि इसका उद्देश्य चरित निर्माण, राष्ट्र निर्माण एवं मानव उत्थान भी हो। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम 'सोल ऑफ इंडियन कल्चर' अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है और अनुभूति शब्द किताबों के अलावा अनुभव कराने के साथ ही ज्ञान और संस्कारों को बढ़ाने का काम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों की जननी है। मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत अपने गौरवशाली अतीत के साथ आगे बढ़ रहा है। आज सभी क्षेत्रों में भारत पताका चारों ओर लहरा रही है। आज बच्चे एआई के साथ साथ योग, संस्कार एवं सादगी के महत्व को भी समझ रहे हैं।

  प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग से राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए नई शिक्षा नीति बनाई गई है। आज रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, इंडस्ट्री और इंडस्ट्री लिंक प्रोसेस को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न इंडस्ट्री एवं कॉर्पोरेट जगत के संस्थानों के साथ समझौते किए गए है। इसके साथ ही स्टार्टअप हेतु ट्रेनिंग संस्थान स्थापित किए गए है।

उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने में महिला समूहों के उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हाउस ऑफ हिमालय के माध्यम से छोटे छोटे समूहों को बाजार उपलब्ध हो रहा है।  राज्य में नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है, ताकि युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के साथ कोई भेदभाव ना हो। 100 से अधिक नकल माफिया को जेल भिजवाया गया तथा राज्य के 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी टीवी नौकरियां उपलब्ध कराई गई।

      राज्य सरकार, उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों को भी संकल्प के रास्ते में अन्य विकल्प को न आने देने तथा अपने संकल्पों पर अडिग रहकर सिद्धि को प्राप्त करने की बात कही। नए नए नवाचारों के साथ ही अपनी संस्कृति, संस्कार एवं सभ्यता को बनाए रखने तथा समय का मूल्य समझते हुए, शरीर एवं मन से एकाग्र होकर आगे बढ़ने को कहा।

   इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा और खेल में उच्च प्रदर्शन करने वाले  छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।  

   कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन सचिव सुमंत डंग, प्रधानाचार्य राजीव विल्सन सहित सुमित डंग, महिमा डंग, रेनू सिंह, शशि आहूजा, पूजा डंग एवं अन्य गणमान्य तथा  एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार ए.पी. उनियाल, ईओ मुनीकीरेती अंकिता जोशी सहित अध्यापक गण एवं स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment