---Advertisement---

कोर्ट ने कुवंर प्रणव सिंह चैम्पियन की याचिका की खारिज

By: SAMACHAR INDIA

On: Friday, February 7, 2025 1:06 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

कोर्ट ने कुवंर प्रणव सिंह चैम्पियन की याचिका की खारिज
जाने से मारने के इरादे की धारा 109 हटाने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र
उमेश कुमार पक्ष के वकील उत्तम सिंह चौहान ने किया विरोध
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग केस के आरोप में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
दरअसल, बुधवार को प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका और केस धारा 109 हटाने की मांग को लेकर हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, जिस कल भी सुनवाई नहीं हो पाई थी। वहीं आज गुरुवार को भी इस मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन आज भी जज ने इस मामले को नहीं सुना। अब उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को चैंपियन की याचिका पर कोर्ट सुनवाई की गई।
बता दें कि शुक्रवार को जेल में बंद प्रणव सिंह की कोर्ट में रिमांड भी है। इसलिए इसी दौरान जमानत याचिका पर भी सुनवाई होने के आसार हैं। कोर्ट पुलिस के उसके पक्ष पर भी सुनवाई करेगा। जिसमें पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन पर हत्या के प्रयास की धारा को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया है। वही उमेश कुमार पक्ष के वकील पहले ही प्रणव सिंह चौंपियन के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटाने का विरोध कर चुके हैं। उमेश कुमार पक्ष के वकील उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस के इस कदम का विरोध किया जाएगा। क्योंकि गोली अपराध कारित करने के इरादे से ही चलाई गई थी।

क्या है पूरा मामला
हरिद्वार। बता दें कि प्रणव सिंह चौंपियन पर आरोप है कि 26 जनवरी शाम को वो अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे। इस दौरान उन पर विधायक उमेश कुमार के स्टाफ से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने प्रणव सिंह चौंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने प्रणव सिंह चौंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment