देहरादूनः एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग फोरलेन होगा। इसके लिए अस्थाई खंड लोनिवि ऋषिकेश ने कवायद शुरू कर दी है। प्रथम चरण के तहत सर्वे, भूमि हस्तांतरण व डीपीआर की अनुमति के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
देहरादून हाईवे पर वाहनों के दबाव को देखते हुए एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग को विकल्प के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। करीब 23 किमी लंबे इस मोटर मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। अभी तक यह मार्ग डबल लेन है।
इस मोटर मार्ग के फोरलेन बनने से एयरपोर्ट से रायपुर तक करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को भी फायदा मिलेगा। क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही यहां विकास कार्यों में भी तेजी आएगी।
महत्वपूर्ण है यह मोटर मार्ग
एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। यह मोटर मार्ग एयरपोर्ट व राजधानी को जोड़ता है। इसी मोटर मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का महाराणा प्रताप स्टेडियम भी है। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र में विधानसभा भवन भी प्रस्तावित है। इसकी वजह से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों से देहरादून का रुख करने वाले लोगों ने भी यहां बड़ी संख्या में अपने घर बनाए हैं। यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है।








