चमोली जिले में ग्वालडम– देवाल– वाण–तपोवन सड़क निर्माण की मांग को लेकर चमोली जिले के वाण गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि 99.22 किलोमीटर लंबी इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने का वे विरोध कर रहे हैं और चाहते हैं कि सड़क निर्माण का कार्य सीमा सड़क संगठन को ही सौंपा जाए।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 नवंबर को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उक्त सड़क मार्ग को PWD को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव रखा था। इसी निर्णय के बाद देवाल विकासखंड के ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन BRO द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्य अधिक टिकाऊ और विश्वसनीय होते हैं, इसलिए सड़क निर्माण सीमा सड़क संगठन के हवाले ही किया जाना चाहिए।
स्थानीय निवासी हीरा सिंह गढ़वाली ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अगले दो सप्ताह के भीतर सड़क मार्ग को सीमा सड़क संगठन को नहीं सौंपा, तो देवाल ब्लॉक के 50 से अधिक गांवों के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित जन आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह राज्य सरकार की होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के पर्यटन, आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा, इसलिए इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने सरकार से निर्णय पर पुनर्विचार कर सड़क मार्ग को तत्कालसीमा सड़क संगठन के सुपुर्द करने की मांग की है।








