---Advertisement---

नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग के दिल्ली हाईकोर्ट को नहीं मिले सबूत

By: SAMACHAR INDIA

On: Saturday, February 8, 2025 1:29 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग के दिल्ली हाईकोर्ट को नहीं मिले सबूत
डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन को बहाल करने का आदेश
हल्द्वानी। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो को लेकर विवाद कई दिनों तक चलता रहा। मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) टी प्रवीण कुमार सहित 30 राज्यों के कोच सहित 20 से अधिक टेक्निकल स्टाफ को हटा दिया गया था। हटाए गए लोग दिल्ली उच्च न्यायालय में गए थे।
दिल्ली हाईकोर्ट में मैच फिक्सिंग के आरोप गलत पाये गए हैं। इसके बाद न्यायालय ने हटाए गए डीओसीसहित सभी लोगों को बहाल करने के निर्देश दे दिए। अब ताइक्वांडो खेल के डीओसी के पद पर टी प्रवीण कुमार ने फिर से अपना चार्ज संभाल लिया है। हल्द्वानी पहुंचे डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन ताइक्वांडो टी कुमार प्रवीण ने बताया कि न्यायालय ने राहत दी है। उन पर और उनकी टीम पर लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी टेक्निकल स्टाफ और कोच के साथ मिलकर अब नेशनल गेम्स में खेल को और बेहतर करेंगे।
टी प्रवीण कुमार ने कहा कि पुराने कोच और टेक्निकल स्टाफ के आ जाने से खिलाड़ियों में जोश उत्पन्न हुआ है। ताइक्वांडो खेल में पूरी तरह से पारदर्शिता निभाई जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की कोई आशंका नहीं रहती है। टी प्रवीण ने कहा कि वो जीटीसीसी, आईओए और पीटी उषा का डिसीजन लेने के लिए का धन्यवाद करते हैं। मैं ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि वो तीन बार नेशनल गेम्स में डीओसी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले 3 नेशनल गेम्स विशाखापत्तनम, केरला, गोवा में डीओसी रहे थे। अब चौथी बार नेशनल गेम्स में उत्तराखंड में वो डीओसी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
गौरतलब है सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) ने डीओसी टी प्रवीण कुमार को कुछ अधिकारियों के साथ हटा दिया था। जिन पर प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही परिणाम फिक्स करने का आरोप था। उनकी जगह एस दिनेश कुमार को नया डीओसी बनाया गया था।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक (डीओसी) को हटाने के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में कोई ठोस सबूत नहीं हैं। इसके बाद ताइक्वांडो फेडरेशन ने टी प्रवीण कुमार को फिर से बहाल कर दिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment