---Advertisement---

निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा

By: SAMACHAR INDIA

On: Monday, January 13, 2025 12:24 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---


चंबा में जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
सीएम बोले ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास में 3 गुना आएगी तेजी
टिहरी गढ़वाल। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आज सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंबा पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करने से पहले श्री देव सुमन और शहीद वी सी गब्बर सिंह की मूर्ति का माल्यापर्ण किया। मुख्य मंत्री ने चंबा नगर पालिका प्रत्याशी शोभना धनौला के पक्ष में सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मुझे 200 फीसदी भरोसा है कि आप सभी हमें चंबा और टिहरी दोनों नगर निगम चुनावों में जीताएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं लेकिन इतनी बड़ी संख्या मैंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने जनता से बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार होगी, तो विकास की गति भी 3 गुना तेज होगी।
मुख्यमंत्री ने चंबा नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी शोभना धनौला के लिए जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्री देव सुमन की मूर्ति और शहीद राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी के स्मारक स्थल पर पहुंचकर मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के दौरान चंबा के स्थानीय व्यापारियों और जनता से जनसंपर्क किया। चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टिहरी की वीर भूमि की जनता नगर पालिका टिहरी और चम्बा में कमल खिलाएगी।

विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार की आवश्यकता
देहरादून। जनसभा को सम्बोधित करते हुए धामी ने कहा की चम्बा की ये भीड़ जीत का सन्देश दे रही है। जो की ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए अतिआवश्यक है। साथ ही उन्होंने चम्बा पालिका के सभी वार्डाे के प्रत्याशियो के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा की चम्बा का एक-एक वोट प्रदेश के विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा सीएम धामी ने चम्बावासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए सभी जनपद वासियों को उत्साह वर्धन करने का आग्रह किया।

सेलाकुई में भी जनसभा को किया संबोधित
देहरादून। सीएम धामी ने सेलाकुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत में बीजेपी के प्रत्याशी एक तरफा विजय को प्राप्त करेंगे। सीएम ने कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत बनने के बाद ये पहला चुनाव है और जो पहली बार वोट करने वाले हैं वो ऐतिहासिक होंगे। सीएम धामी ने कहा कि ये सेलाकुई की जनता के पास ये स्वर्णिम अवसर है यहां के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का। सीएम धामी ने इस अवसर पर पीएम मोदी की कार्यप्रणाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment