दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आज यानी 5 नवंबर को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनवाई गई. हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई है. हरियाणा में हमने काफी पड़ताल की. महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा में वोट चोरी हुई है. राहुल गांधी ने इस दौरान एक लड़की की फोटो भा दिखाई. उसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट दिए. इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड मिले. इसका नाम कहीं सीमा तो कहीं स्वीटी है. ये ब्राजील की मॉडल है. हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. 5 अलग-अलग कैटेगरी में वोट चोरी हुई.
राहुल ने कहा कि हमारे पास ‘H’ शब्द की फाइलें हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य की जानकारी चुरा ली गई. हमें शक था कि यह किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से हमें बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है. उनके सारे अनुमान उलट गए. हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित किया और वहां जो कुछ हुआ उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया.
हरियाणा को लेकर सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे. दूसरी बात जो हमें हैरान कर रही थी कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल वोटिंग और वास्तविक मतदान में अंतर था. हरियाणा में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. इसलिए, हमने सोचा कि विस्तार से इसके बारे में पता किया जाए. मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं इसलिए मैं इसे 100% प्रमाण के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना बनाई गई थी
राहुल गांधी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी का एक बयान भी चलाया जो नतीजे से पहले का था. इसमें वो कहते हैं कि बीजेपी सरकार बना रही है, हमारे पास व्यवस्था है. चिंता मत कीजिए










