---Advertisement---

देहरादून में एसएसपी ने निरीक्षक और दरोगाओं के किए बंपर तबादले, देखें लिस्ट

By: SAMACHAR INDIA

On: Monday, February 10, 2025 1:42 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून जिले में बंपर तबादले किए हैं। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी ने 7 निरीक्षक और 23 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और दरोगाओं को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून एसएसपी ने थाना क्षेत्र के निरीक्षकों और दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने और एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और दरोगाओं को जल्द कार्यभार संभालने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. इन पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • निरीक्षक विनोद गोसाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी एसओजी नगर देहरादून बनाया गया
  • निरीक्षक कमल कुमार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर बनाया गया
  • निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर से प्रभारी एसओजी शाखा ग्रामीण देहरादून बनाया गया
  • निरीक्षक शंकर बिष्ट को प्रभारी एसओजी शाखा देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर बने गया
  • निरीक्षक अरविंद चौधरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से प्रभारी एसआईटी पुलिस कार्यालय भेजा गया
  • निरीक्षक संतोष कुंवर को प्रभारी एसआईटी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया
  • उपनिरीक्षक गिरीश नेगी को थानाध्यक्ष प्रेम नगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया
  • उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी से थानाध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया
  • उपनिरीक्षक संजीत कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी बनाया गया
  • उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन बनाया गया
  • उपनिरीक्षक आशीष रबीयान को थानाध्यक्ष त्यूणी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना प्रेम नगर भेजा गया
  • उप निरीक्षक विनय मित्तल को एसओजी शाखा देहरादून से थानाध्यक्ष त्यूणी बनाया गया
  • उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी को चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक विवेक राठी को चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक प्रवेश रावत को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी पर भारी धारा कोतवाली नगर से चौकी पर भारी झांझरा थाना प्रेम नगर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट को पुलिस लाइन देहरादून से चौकी प्रभारी संभावाला थाना सहसपुर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया
  • उपनिरीक्षक शोएब अली को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक अमित कुमार को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन भेजा गया
  • उपनिरीक्षक सनोज कुमार को चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर बनाया गया
  • उपनिरीक्षक संदीप कुमार को चौकी प्रभारी कुठाल गेट थाना राजपुर से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया
  • उपनिरीक्षक नरेंद्र कोठियाल को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी कुठाल गेट थाना राजपुर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक मनवर नेगी को थाना रानीपोखरी से थाना रायवाला भेजा गया
  • उपनिरीक्षक रघुवीर को थाना रानी पोखरी से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया
  • उपनिरीक्षक मंसूर अली को पुलिस लाइन से थाना राजपुर भेजा गया
  • उप निरीक्षक केशव नंद को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक कुलदीप रावत को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया
  • उपनिरीक्षक हरीश सती को कोतवाली डोईवाला से थाना रानीपोखरी भेजा गया
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment