देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का डिजिटल बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राज्य विधानसभा में बजट सत्र 20 फरवरी तक चलेगा. इस बार सबसे खास बात यह रही कि विधानसभा में अब पेपर का प्रयोग न के बराबर होगा. विधायकों को हर डिटेल, डॉक्यूमेंट और इंफोर्मेशन सामने लगे टैब पर मिलेगी. हालांकि, पहले दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आइए जानते हैं सबकुछ…
राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण से हुई, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने इसे लेकर जमकर विरोध किया. कांग्रेस के तमाम विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी की और सत्र की अवधि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
विपक्षी विधायकों ने सत्र की अवधि मात्र तीन दिन रखने को अनुचित बताया. कांग्रेस विधायकों का कहना था कि इतने कम समय में जनता के सवालों पर समुचित चर्चा संभव नहीं है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विपक्ष के विरोध पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया जाता है, तब विपक्ष के नेता चुप क्यों रहते हैं? अब मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं, जो निराधार हैं.








