---Advertisement---

V.I.P. PRESS CLUB की छठी वर्षगांठ पर पूर्व राज्यपाल-पूर्व CM कोश्यारी ने तरन्नुम हुसैन सहित इन्हें किया सम्मानित

By: SAMACHAR INDIA

On: Monday, February 24, 2025 2:52 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: V.I.P. PRESS CLUB देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 6वीं वर्षगांठ एवं पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीएम ने शिरकत की है। कार्यक्रम में जहां मीडिया की स्वतंत्रता, निष्पक्षता एवं पत्रकारो के अधिकारो को लेकर विचार साझा किये गये तो वहीं अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अनुकरणीय योगदान दिये जैसे वरिष्ठ समाजसवी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पत्रकारों आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने खबरनामा ऑनलाइन की चीफ इन एडिटर तरन्नुम हुसैन, दैनिक जागरण आई नेक्सट की वरिष्ठ पत्रकार मीना नेगी, समाचार इंडिया के पत्रकार नौशाद सैफी, सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पत्रकारों को यह सम्मान उनके द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता, जनहित से जुड़े मुद्दो की निडर रिपोर्टिंग और समाज को जागरूक करने में निभाई गई महत्तवपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया।

V.I.P. PRESS CLUB के प्रदेश अध्यक्ष DR. GULBAHAR ने अपने संबोधन में कहा कि, “पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं है, बल्कि समाजसेवा का एक महत्तवपूर्ण माध्यम है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है. जो सच्चाई को उजागर करने का साहस करते हैं। V.I.P. PRESS CLUB पत्रकारो के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करता रहा है, और आगे भी ऐसे ही करता रहेगा। हम सब लोग V.I.P. PRESS CLUB, Uttarakhand की 6 वी वर्षगांठ के आयोजन में शामिल हुए है। हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि संगठन द्वारा पत्रकारों को बेहतर संसाधन, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि वो बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल), हाजी खालिद साहब-तेलपुरा वाले (वरिष्ठ समाजसेवी, हरिद्वार), डॉ० हर्षवर्धन सिंह (वरिष्ठ चिकित्सक, मेगासिटी हॉस्पिटल, झबरेडा, जिला हरिद्वार), डॉ० शमशेद द्विवेदी (डायरेक्टर न्यूरोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून), डॉ० हिमांशु कोचर (डायरेक्टर- आर्थोपेडिक, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून), डॉ० पी.के. अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सक, आस्था अग्रवाल क्लीनिक, देहरादून), डॉ० अनिल प्रकाश (प्रकाशदीप हॉस्पिटल, माजरा, देहरादून) महन्त अनुपमानन्द गिरी महाराज (राष्ट्रीय संस्थापक हरि ओम आश्रम, उमेश कुमार (विधायक खानपुर), जी. पी. अनुरागी (वरिष्ठ समाजसेवी), जनाब आज़ाद अली (वरिष्ठ समाजसेवी), डॉ० यासमीन राव (वरिष्ठ चिकित्सक), राव इमरान (वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक दनिक राईट बुलेटिन), डॉ० इफतखार त्यागी (एडिटर इन चीफ एक्सप्रेस न्यूज़ भारत), अरशद राणा (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मुजफ्फरनगर), हाजी सिकन्दर खान साहब (वरिष्ठ समाजसेवी), राजेन्द्र अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी), अनिल वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखण्ड),वी.डी. शर्मा (प्रदेश महासचिव-देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखण्ड), जनाब एम.ए. बर्नी (राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्द अमन पार्टी, दिल्ली), गोपाल सिंघल (प्रदेश अध्यक्ष-जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्यूनिकेशन्स, उत्तराखण्ड) आदि शामिल हुए। सभी सम्मानित अतिथियो नें अपने-अपने विचार रखे और पत्रकारो के योगदान की सराहना की, उन्होने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मज़बूत स्तम्भ है, और उनके अधिकारो की रक्षा करना समाज की ज़िम्मेदारी है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने V.I.P. PRESS CLUB को और अधिक सशक्त बनाने और संगठन को मज़बूती से आगे बढ़ाने में साथ देने पर जोर दिया, सभी ने एकजुट होकर संगठन को मज़बूती से चलाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सैकडो पत्रकारो की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और पत्रकारों के लिए यह एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। कार्यक्रम के आयोजन के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी सम्मानित अतिथियों एवं पत्रकरों का आभार व्यक्त किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment