---Advertisement---

नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By: SAMACHAR INDIA

On: Saturday, October 5, 2024 11:41 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। जिले के जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह की नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल कर पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य भी एकत्र किए।
वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी काशीपुर अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर भी गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मुताबिक इस वारदात को सुनसान इलाके में अंजाम दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment